मुम्बई  मुम्बई का प्रवेश द्वार माने जाने वाले शहर कल्याण के स्थानीय लक्ष्मण देवराम सोनावणे कॉलेज वाडेघर के प्रांगण में साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था संस्कृति संगम और सृजन के तत्वावधान में आयोजित एक भव्य समारोह में वरिष्ठ हिंदी ब्लॉगर एवं साहित्यकार रवीन्द्र प्रभात को  हिंदी साहित्य श्री सम्मान-2012  से अलंकृत किया गया । उल्लेखनीय है कि श्री प्रभात के अलावा इस अवसर पर महाराष्ट्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं कल्याण शहर जिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष जय नारायण (मुन्ना ) पंडित को समाज गौरव पुरस्कार-2012  और मुम्बई के  अग्रणी हिंदी दैनिक हमारा  महानगर के संपादक द्विजेन्द्र तिवारी को पंडित शंभूनाथ मिश्र निर्भीक पत्रकारिता पुरस्कार -2012  से सम्मानित किया गया । उपरोक्त सम्मान के अंतर्गत सत्कार मूर्ति को श्रीफल,अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह और एग्यारह हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया । 

इस अवसर पर कल्याण की महापौर श्री मति वैजयंती ताई घोलप तथा सिडको के अध्यक्ष प्रमोद हिंदूराव मुख्य अतिथि रहे,जबकि विशिष्ट अतिथि रहे हिंदी अध्ययन मंडल मुम्बई विद्यापीठ के अध्यक्ष डा. एस. पी. दुबे । संस्कृति संगम के अध्यक्ष विजय नारायण पंडित ने उक्त सम्मान का प्रस्ताव किया और आगत अतिथियों का स्वागत किया सृजन संस्था के अध्यक्ष राम चन्द्र पाण्डेय । संस्कृति संगम के महामंत्री जितेन्द्र शंकर पाण्डेय ने सत्र का संचालन किया वहीँ समारोह की अध्यक्षता की सृजन सन्दर्भ के संपादक डा. सतीश पाण्डेय ने । के. एम्. अग्रवाल कॉलेज के हिंदी विभाग प्रभारी डा. मनीष कुमार मिश्र ने आभार व्यक्त किया ।   

( मुम्बई से डा. मनीष कुमार मिश्र की रपट )

2 टिप्पणियाँ:

अविनाश वाचस्पति said... February 7, 2012 at 1:02 PM

लो जी हमारी बधाई। शुभकामनाएं। प्रभात में ही।

 
Top